कंकड़ हज़ार मिलेंगे रस्ते पर , चलना छोड़ तो न दोगे ,
धोखे तो मिलेंगे ही मोहब्बत में, दिल लगाना छोड़ तो न दोगे
.
भरोसा मुकम्मिल किसी का हो नहीं सकता, न मुमकिन है ,
पर भरोसा भी ज़रूरी है, करना छोड़ तो न दोगे
.
मौत का आना भी पक्का है, ये तो तय है,
इसी डर से हंसी – ख़ुशी जीना छोड़ तो न दोगे.
.
बहुत कुछ ऐसा है , जो होना है, और होगा भी,
इन्ही बातों की हकीकत पर , तुम अपना रास्ता बदल तो न दोगे
.
Jawahar
Very nice